कैलास दास
यह मत पूछो
हम में और तुम में
क्या सम्बन्ध है ?
वहाँ का है राम तो,
यहाँ की है सीता ।
दोनो के बीच,
वैवाहिक सम्बन्ध है । यह मत पूछो .....२
धर्म, कला और संस्कृति ही नही,
भेष—भूषा का भी सम्बन्ध है ।
खान—पान और वैचारिक ही नही,
साथ जीने और मरने का भी सम्बन्ध है ।
यह मत पुछो .....२
यहाँ से निकली नदियाँ
पाँव फैलाती है वहाँ पर
दोनो के बीच
खेत और पानी का सम्बन्ध है ।
यह मत पुछो .....२
झरने झरते है यहाँ
गूञ्जते है वहाँ पर
रेल और बस का ही नही
दोनो मे साथ—साथ सफर का सम्बन्ध है ।
यह मत पुछो .....२
इस देश और उस देश में
रहन—सहन समान है भेष
हमारा सम्बन्ध आज से ही नही
सदियो से है अवध और मिथिला प्रदेश....१
भले ही हमें बाटती है सीमाए
परन्तु,
यहाँ की बेटियाँ वहाँ जाती है
वहाँ की बेटियाँ यहाँ आती है
दोनो के बीच खून का सम्बन्ध है
सुख और दुःख में साथ—साथ
रहने का सम्बन्ध है । यह मत पुछो .....२
हम बोलते है जान्छु
वें बोलते जाते है
दोनो के बीच भी ‘ज’ के सम्बन्ध है
No comments:
Post a Comment